छत्तीसगढ़ का नक्शा (मानचित्र) । Chhattisgarh MAP in Hindi 2025

भारत के हृदय स्थल में बसा छत्तीसगढ़ राज्य, जिसे अपनी उर्वरा भूमि और खनिज संपदा के कारण “धान का कटोरा” कहा जाता है, एक ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व रखता है। 1 नवंबर 2000 को मध्य …

भारत के हृदय स्थल में बसा छत्तीसगढ़ राज्य, जिसे अपनी उर्वरा भूमि और खनिज संपदा के कारण “धान का कटोरा” कहा जाता है, एक ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व रखता है। 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर भारत के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया यह प्रदेश, आज अपनी समृद्ध संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाता है।

राज्य की भौगोलिक स्थिति अद्वितीय है – पूर्व में झारखंड और ओडिशा, पश्चिम में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश, दक्षिण में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से घिरा यह राज्य लगभग 1,35,191 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

छत्तीसगढ़ का मानचित्र इसकी विविधता को दर्शाता है, जहाँ एक ओर घने वन हैं तो दूसरी ओर खनिज संपदा से भरपूर भूमि। छत्तीसगढ़ राज्य को मध्यप्रदेश से अलग करने का मुख्य करण इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप को मध्य प्रदेश से भिन्न बताया गया।

तो आइये छत्तीसगढ़ का नक्शा (chhattisgarh map in hindi) के बारें में जानेंगे छत्तीसगढ़ के जिलों के बारे में और छत्तीसगढ़ से जुडी अन्य जानकारियो विस्तार से यह सभी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे.

इस लेख में हम छत्तीसगढ़ के नवीनतम मानचित्र 2025 के बारे में विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं:

  • राज्य के सभी 33 जिलों की स्थिति
  • प्रमुख सड़क और रेल मार्ग
  • नदियों और जलाशयों का विवरण
  • वन क्षेत्र और खनिज संपदा वाले क्षेत्र
  • पर्यटन स्थलों की भौगोलिक स्थिति

छत्तीसगढ़ का यह डिजिटल मानचित्र विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और सामान्य जनता के लिए समान रूप से उपयोगी साबित होगा।

छत्तीसगढ़ का नक्शा जिला सहित । Chhattisgarh map with District Hindi 2025

छत्तीसगढ़ को पहले ‘दक्षिण कौशल’ के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद मे मराठा काल के दौरान इसे छत्तीसगढ़ के नाम से जाना जाने लगा। इस राज्य की राज्यभाषा छत्तीसगढ़ी है।

[image_actions image=”https://www.tourismofchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/03/छत्तीसगढ़-का-नक्शा-।-Chhattisgarh-map-in-Hindi-1.webp”]

छत्तीसगढ़ राज्य का महत्वपूर्ण जानकारी

राज्य का नाम (Name of State)छत्तीसगढ़ (Chattisgarh)
छत्तीसगढ़ की राजधानी (Capital of Chhattisgarh)रायपुर (Raipur)
छत्तीसगढ़ का प्राचीन नाम (Ancient name of Chhattisgarh)दक्षिण कौशल (Dakshin Kaushal)
छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत (State Song of Chhattisgarh)अरपा पैरी के धार (Arpa Pairi Ke Dhar)
छत्तीसगढ़ की मुख्या नदी (Main River of Chhattisgarh)महानदी (Mahanadi)
राज्य निर्मिती का साल (State Formation Year)1 नवंबर वर्ष 2000
क्षेत्रफल अनुसार राज्य का देश में स्थानदशवा (10th)
जनसँख्या अनुसार राज्य का देश में स्थानसतरवा (17th)
राज्य का कुल साक्षरता दर63.6 प्रतिशत (%)
छत्तीसगढ़ के ज़िले (District in Chhattisgarh)33 (thirty three)
कुल तालुका (तहसील) की संख्या117 (0ne Hundred and Seventeen)
कुल ग्रामीण विभागों की संख्या20.619
प्रमुख भाषाए (Languages of Chhattisgarh)छत्तीसगढ़ी और हिंदी।
राज्य का प्रमुख पशु (State Animal of Chhattisgarh)जंगली वन भैस।
प्रमुख पक्षी (State Bird of Chhattisgarh)पहाड़ी मैना।
प्रमुख पेड़ (वृक्ष) (State Tree of Chhattisgarh)साल वृक्ष।
प्रमुख फूल (पुष्प) (State Flower of Chhattisgarh)ऑर्चिड पुष्प।
प्रमुख फल (State Fruit of Chhattisgarh)अमरुद।
वित्तीय तथा राज्यनिहाय छत्तीसगढ़ की कोड संख्या (State Code of Chhattisgarh)बाईस (22th)
राज्य का प्रमुख खेल (State Game of Chhattisgarh)तीरंदाजी।

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थिति एवं विस्तार

भौगोलिक रूप से छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार 17’46” उत्तरी अक्षांश से 24°5″ उत्तरी अक्षांश तक तथा 805″ पूर्वी देशांतर से 8425″ पूर्वी देशांतर के मध्य कुल 1.35.192 वर्ग किमी क्षेत्रफल पर विस्तृत है।

प्रदेश का उत्तर से दक्षिण तक का विस्तार लगभग 700-800 कि.मी. तथा पूर्व से पश्चिम तक विस्तार 435 कि.मी. है। यहाँ से होकर कर्क रेखा (23 उत्तरी अक्षांश) तथा भारतीय मानक समय (82 पूर्वी देशांतर) रेखाएँ गुजरती है। दोनों रेखाएँ सूरजपुर जिले में।

एक-दूसरे को काटती हैं। इससे सिद्ध होता है कि छत्तीसगढ़ भारत संघ के हृदय स्थल में स्थित है।

छत्तीसगढ़ एक भू-आवेष्ठित राज्य है जो भारत संघ के सात राज्यों से घिरा हुआ है। राज्य के उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में आन्ध्र प्रदेश, पूर्व में ओडिसा, पश्चिम में महाराष्ट्र, उत्तर-पूर्व में झारखण्ड, उत्तर-पश्चिम में मध्यप्रदेश तथा दक्षिण-पश्चिम में तेलंगाना राज्य स्थित है।

समुद्री घोडे (हिप्पोकेम्पस) के आकृति लिए हुए, प्रदेश की उत्तरी सीमावर्ती भाग पर पूर्वी बघेलखण्ड का पठार, पाट प्रदेश, मध्य में छत्तीसगढ़ का मैदान एवं दक्षिण में दण्डकारण्य का पठार स्थित है, छत्तीसगढ़ के मैदान के पूर्व में पूर्वी उच्च भूमि तथा पश्चिम में मैकल श्रेणी का विस्तार है।

इस प्रकार छत्तीसगढ़ की भौतिक बनावट में मैदान के परितः पर्वत-पठार विस्तृत है जो छत्तीसगढ़ के मैदान को कटोरा जैसा स्वरूप प्रदान करता है एवं इस प्रदेश में धान की अच्छी पैदावार होती है। इसलिए इसे धान का कटोरा कहा जाता है।

छत्तीसगढ़ एक नवगठित राज्य है। यह अपने मातृ राज्य मध्य प्रदेश से पृथक होकर 01 नवम्बर 2000 को गठित हुआ। भूलतः मध्यप्रदेश के 16 दक्षिण-पूर्वी जिलों से गठित छत्तीसगढ़ राज्य में,

वर्तमान में 5 संभाग, 33 जिले व 178 तहसीलें हैं। गठन के आधार पर छत्तीसगढ भारत संघ का 26 वाँ राज्य है। क्षेत्रफल के अनुसार छत्तीसगढ़ भारत संघ का 10 वाँ बड़ा राज्य है।

Leave a Comment