छत्तीसगढ़ के जिले । Chhattisgarh Districts Name List 2025

छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम : तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप लोगों को छत्तीसगढ़ के जिलों के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले दोस्तों यदि आप competitive exams, Police, CG Vyapam या अन्य परीक्षओं …

छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम : तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप लोगों को छत्तीसगढ़ के जिलों के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले दोस्तों यदि आप competitive exams, Police, CG Vyapam या अन्य परीक्षओं की तैयारी कर रहें है या करने वाले है तो यहाँ जानना आप लोगो के लिए बेहद जरुरी है।

छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं, और उन छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम क्या-क्या है छत्तीसगढ़ के विषय संपूर्ण जानकारी रखना जरुरी होता है क्योंकि यहाँ लगभग सभी परीक्षओं में छत्तीसगढ़ राज्य के संबंध अवश्य ही पूछे जाते है तो चलिए दोस्तों ज्यादा देर न करते हुए जानते है छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं और उन जिलों को कितने संभाग में बांटे गए हैं

छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवंबर वर्ष 2000 को किया गया था जो कि मध्य प्रदेश से कुछ गांव और जिलों को अलग करके बनाया गया था. छत्तीसगढ़ राज्य भारत की क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का 10 वं सबसे बड़ा राज्य है छत्तीसगढ़।

जो कुल 28 जिलों में विभाजित है। दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको छत्तीसगढ़ में कितने जिले हैं 2025, छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम (chhattisgarh mein kitne jile hain) , छत्तीसगढ़ में कितने ब्लॉक हैं, छत्तीसगढ़ के तहसीलों के नाम, उन जिलों को किन संभागों में बांटा गया है.

छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम क्या क्या है, छत्तीसगढ़ का पुराना (प्राचीन) नाम क्या है? और ऐसे कई महत्वपूर्ण जानकारी और जानेंगे छत्तीसगढ़ जिलों के बारे में सम्पूर्ण बातों को विश्तार से यह सभी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे.

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की सूची । Chhattisgarh All Districts List 2025

स.नो.जिला का नामगठन तिथिजनसंख्या
1बालोद1 जनवरी 20128,21,966
2बालोदाबाजार-भाटापारा1 जनवरी 20129,00,000 (अनुमानित)
3बलरामपुर-रामानुजगंज1 जनवरी 20128,50,000 (अनुमानित)
4बस्तर1 नवंबर 200020,00,000 (अनुमानित)
5बेमेतरा1 जनवरी 20128,50,000 (अनुमानित)
6बीजापुर11 मई 20078,50,000 (अनुमानित)
7बिलासपुर1 नवंबर 200020,50,000 (अनुमानित)
8दंतेवाड़ा11 मई 20078,30,000 (अनुमानित)
9धमतरी1 नवंबर 200010,50,000 (अनुमानित)
10दुर्ग1 नवंबर 200018,00,000 (अनुमानित)
11गौरेला-पेंड्रा-मरवाही10 फरवरी 20206,00,000 (अनुमानित)
12गरियाबंद1 जनवरी 20126,50,000 (अनुमानित)
13जांजगीर-चांपा1 जनवरी 199816,50,000 (अनुमानित)
14जशपुर1 जनवरी 199818,00,000 (अनुमानित)
15कबीरधाम (कवर्धा)1 जनवरी 20126,20,000 (अनुमानित)
16कांकेर1 नवंबर 200010,50,000 (अनुमानित)
17खैरागढ़-छुईखदान-गंडई3 सितंबर 20224,50,000 (अनुमानित)
18कोंडागांव14 सितंबर 20126,00,000 (अनुमानित)
19कोरबा1 जनवरी 199812,50,000 (अनुमानित)
20कोरिया1 जनवरी 19987,20,000 (अनुमानित)
21महासमुंद1 जनवरी 199810,50,000 (अनुमानित)
22मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर3 सितंबर 20223,80,000 (अनुमानित)
23मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी3 सितंबर 20222,90,000 (अनुमानित)
24मुंगेली1 जनवरी 20126,50,000 (अनुमानित)
25नारायणपुर11 मई 20071,50,000 (अनुमानित)
26रायगढ़1 नवंबर 200015,50,000 (अनुमानित)
27रायपुर1 नवंबर 200032,00,000 (अनुमानित)
28राजनांदगांव1 नवंबर 20009,50,000 (अनुमानित)
29सारंगढ़-बिलाइगढ़3 सितंबर 20226,20,000 (अनुमानित)
30सक्ती3 सितंबर 20226,70,000 (अनुमानित)
31सुकमा11 मई 20072,60,000 (अनुमानित)
32सूरजपुर1 जनवरी 20128,20,000 (अनुमानित)
33सरगुजा (अंबिकापुर)1 जनवरी 19988,50,000 (अनुमानित)

Download Juwa 777

नोट: जनसंख्या आँकड़े 2011 की जनगणना और 2023-25 के अनुमानों पर आधारित हैं, क्योंकि 2025 की नवीनतम जनगणना अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है। क्षेत्रफल के आँकड़े उपलब्ध नहीं होने के कारण यहाँ शामिल नहीं किए गए हैं, लेकिन कुल क्षेत्रफल 1,35,192 वर्ग किलोमीटर है।

छत्तीसगढ़ के जिले: परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

  • मध्यप्रदेश के लगभग 30 % भाग को अलग करके एक नया राज्य छत्तीसगढ़ का गठन 1 नवंबर 2000 किया गया था. तब छत्तीसगढ़ निर्माण के समय छत्तीसगढ़ में केवल 16 जिले ही थे. 1 मई 2007 को छत्तीसगढ़ के 2 नए जिले नारायणपुर और बीजापुर को दर्जा मिला
  • इसके बाद 15 अगस्त 2011 को छत्तीसगढ़ के तत्कालिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ के 09 नए जिलों के नाम की घोषणा की गयी ।
  • जो नया वर्ष 1 जनवरी 2012 को छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम की सूचि में शामिल किया गया. इसके बाद साल 15 अगस्त 2019 को तत्कालिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की (नई सरकार) द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को बिलासपुर (Bilashpur) जिले से अलग कर 01 नए जिला बनने का निर्णय लिया गया जो 1 जनवरी 2020 को अस्तित्व में आया
  • फिर 15 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 और नए जिले बनाने का ऐलान किया गया है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के 29 जिलों के नाम में 4 और जिले जुड़ गए फिर छत्तीसगढ़ में कुल जिलों की संख्या 33 है
  • अभी जो छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के नाम हैं जिन्हें 5 संभागों में बांटा गया है. Chhattisgarh राज्य का वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, हैं. उन्होंने 13 दिसंबर 2023  को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि कोण से संस्कार धनी राजनांदगांव जिला है वही क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा जिला दुर्ग है.
  • तथा जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है. वही जनसंख्या के हिसाब से सबसे छोटा जिला नारायणपुर है. भारत के प्रमुख दस राज्यों में छत्तीसगढ़ राज्य शामिल है

जिलों के गठन का इतिहास

  • 1 नवंबर 2000: राज्य के गठन के समय 16 जिले थे, जिनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा, कांकेर, रायगढ़, जशपुर, बस्तर, सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, कोरिया, धमतरी, और दंतेवाड़ा शामिल थे।
  • 11 मई 2007: नारायणपुर और बीजापुर का गठन बस्तर से अलग करके हुआ, संख्या 18 हुई।
  • 1 जनवरी 2012: डॉ. रमन सिंह ने 9 नए जिलों की घोषणा की: सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदा बाजार-भाटापारा, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर, और बलरामपुर-रामानुजगंज, संख्या 27 हुई।
  • 10 फरवरी 2020: भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को बिलासपुर से अलग कर 28वां जिला बनाया।
  • 3 सितंबर 2022: भूपेश बघेल के नेतृत्व में 4 नए जिले—खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, और सारंगढ़-बिलाइगढ़—का गठन हुआ।
  • 15 अगस्त 2022: सक्ती को अलग जिला बनाया गया, और 17 अप्रैल 2022 को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को औपचारिक रूप से 33वां जिला घोषित किया गया।

अधिक जनसँख्या वाले छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम

क्र.सं.जिला का नामजनसंख्या (2011)अनुमानित जनसंख्या (2025)
1रायपुर40,63,87248,00,000 (लगभग)
2दुर्ग33,43,87239,50,000 (लगभग)
3बिलासपुर26,63,62931,50,000 (लगभग)
4सरगुजा (अंबिकापुर)23,59,88627,90,000 (लगभग)
5जांजगीर-चांपा16,19,70719,10,000 (लगभग)
6राजनांदगांव15,37,13318,15,000 (लगभग)
7रायगढ़14,93,98417,65,000 (लगभग)
8बस्तर (जगदलपुर)14,13,19916,70,000 (लगभग)
9कोरबा12,06,64014,25,000 (लगभग)
10महासमुंद10,32,75412,20,000 (लगभग)

सर्वाधिक साक्षरता वाले छत्तीसगढ़ के जिले

क्र.सं.जिला का नामसाक्षरता दर (2011)अनुमानित साक्षरता दर (2025)
1दुर्ग79.06%85.5% (लगभग)
2धमतरी78.36%84.8% (लगभग)
3राजनांदगांव75.96%82.5% (लगभग)
4रायपुर75.56%82.0% (लगभग)
5रायगढ़73.26%80.0% (लगभग)
6जांजगीर-चांपा73.07%79.8% (लगभग)
7कोरबा72.37%79.2% (लगभग)
8महासमुंद71.02%78.0% (लगभग)
9बिलासपुर70.78%77.8% (लगभग)
10कोरिया70.64%77.6% (लगभग)
11कांकेर70.29%77.3% (लगभग)

सर्वाधिक लिंगानुपात वाले छत्तीसगढ़ में कितने जिले है

क्र.सं.जिला का नामलिंग अनुपात
1बस्तर1023
2दंतेवाड़ा1020
3महासमुंद1017
4राजनांदगांव1015
5धमतरी1010
6कांकेर1006
7जशपुर1005

छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक संभाग । District of Chhattisgarh Administrative Divisions

छत्तीसगढ़ के 33 जिलों को 5 संभागों में बांटा गया है, जो निम्नलिखित हैं:

 संभाग जिलों की लिस्ट
रायपुर संभाग:रायपुर, बलौदा बाजार-भाटापारा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद।
बिलासपुर संभाग: बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाइगढ़।
दुर्ग संभाग:कवर्धा, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़ – छुईखदान – गड़ई, मोहला-मानपुर, राजनांदगाव छत्तीसगढ़ के जिले
बस्तर संभाग:बस्तर (जगदलपुर), कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा।
सरगुजा संभाग: सरगुजा (अंबिकापुर), सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।

निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको आज का हमारा यह जानकारी छत्तीसगढ़ के जिलो के नाम, छत्तीसगढ़ के संभाग एवं जिले, के बारें में अच्छी तरह से आपको समझ में आया होगा और मुझे यकीन है की आपको इस लेख को पढ़कर काफी आसान और सरल , शब्दो में जानकारी मिली होगी.

तो यदि आपको हमारा यह आर्टिकल छत्तीसगढ़ के जिले की जानकारी पसंद आया है तो आप इसे अपने मित्रों और परिवार संग साझा जरूर करे. जिससे वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और यह जान सके धनयवाद. हमारा लेख आखिर तक पढ़ने के लिए

Leave a Comment